नई दिल्ली :- इमर्जिंग एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। शक्रवार, 25 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान के दो ओपनर्स ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि उन्हें अपनी नानी याद आ गईं। अफगानिस्तान ने भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में 20 रनों से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
ओमान की राजधानी मस्कट में अफगानिस्तान और भारत के बीच खेले गए इमर्जिंग एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से रमनदीप सिंह ने शानदार 64 रनों की पारी खेली लेकिन टीम इंडिया के एक गेंदबाज ऐसा रहा जो भारत की हार की अहम वजह बना और ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके लेग स्पिनर राहुल चाहर थे।
टीम इंडिया की हार में ये खिलाड़ी बना विलेन
तिलक वर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारत की बॉलिंग के दौरान 13वें ओवर में राहुल चाहर गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर में उनकी लाइन-लेंथ इतनी गड़बड़ थी कि छह की जगह आठ गेंद फेंकनी पड़ी क्योंकि उन्होंने दो बार सीमा लांघी और नो-बॉल हो गईं। इनमें से एक नो बॉल पर अफगान बल्लेबाज ने छक्का जमा दिया। कुल मिलाकर इस ओवर में 4 छक्के लगे और कुल मिलाकर 8 गेंदों में 31 रन लुट गए।
13वें ओवर में ऐसे हुई राहुल चाहर की धुनाई
12.1 ओवर 1 रन
12.2 ओवर 6
12.3 ओवर 2nb
12.3 ओवर 7nb
12.3 ओवर 6
12.4 ओवर 2
12.5 ओवर 1
12.6 ओवर 6
अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में एक भी हार का सामना नहीं किया था। हार भी भारत को उस मुकाबले में मिली जहां से उसका आगे का खेल ही खत्म हो गया। अफगानिस्तान ए के लिए सदीकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी की ओपनिंग जोड़ी ने 12 ओवर में ही 104 रन कूट दिए थे। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना दिए। जबाव में टीम इंडिया की ओर से सिर्फ रमनदीप सिंह का बल्ला ही कमाल दिखा पाया।
रमनदीप सिंह की तूफानी पारी भी भारत को नहीं दिला पाई जीत
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। अभिषेक शर्मा (7) ने एक छक्का लगाया लेकिन अल्लाह गजनफर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में कैच दे बैठे। कप्तान तिलक वर्मा तीन चौकों से 16 रन बनाने के बाद अब्दुल रहमान की गेंद पर लपके गए। इस तरह टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज 48 रन के अंदर आउट हो गए।
भारत की ओर से रमनदीप सिंह ने 34 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रमनदीप सिंह की ये तीफानी पारी भी टीम इंडिया को जीत दिलाने में नाकामयाब रही।