कानपुर(उत्तर प्रदेश):- कानपुर में तीन महीने के अंदर ग्रीनपार्क में लगने वाले ड्रेनेज सिस्टम और तीन मंजिला दर्शक दीर्घा डिजाइन तय हो जाएगी। इसके बाद चुने गए ड्रेनेज सिस्टम और दर्शक दीर्घा की डिजाइन प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। शासन से हरी झंडी मिलते ही इनका निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) बुधवार को हुई 19वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में यह तय किया गया। एजीएम में वाराणसी और गाजियाबाद के स्टेडियमों को संवारने के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा हुई।
कमला क्लब में हुई यूपीसीए की एजीएम के बाद सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रीनपार्क में दर्शक दीर्घा और ड्रेनेज सिस्टम के विस्तार के लिए लखनऊ, वाराणसी और दिल्ली के आर्किटेक्ट से बात हो रही है। उनकी टीमें जल्द ही ग्रीनपार्क आएंगी। चुना गया आर्कीटेक्ट दो से तीन महीने में दोनों कामों के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि यूपीसीए की प्राथमिकता स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करवाना है। तीन मंजिला दर्शक दीर्घा का निर्माण खेल विभाग के साथ मिलकर किया जाएगा।
एजीएम में ग्रीनपार्क में लाल मिट्टी की पिच भी बनाने पर सदस्यों ने सहमति जताई। अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि बीसीसीआई अब लाल मिट्टी की पिच को प्राथमिकता दे रहा है। ऐसा होने पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिलना आसान हो जाएगी।