Dastak Hindustan

गोरखपुर कैंट स्टेशन पर पटरी से उतरी मिलिट्री स्पेशल

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):- उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बड़ा हादसा टल गया है। यहांगुवाहाटी से जम्मू जा रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात 09:50 बजे के आसपास कैंट स्टेशन यार्ड में पटरी से उतर गई है। गोरखपुर- नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप है। रेलवे के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है।

जानकारों के अनुसार ट्रेन कैंट स्टेशन के लाइन नंबर पांच से होकर गोरखपुर जंक्शन की तरफ बढ़ रही थी। सिग्नल कारखाना के सामने इंजन से दूसरे कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए। इसके चलते नरकटियागंज रूट की लाइन पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कैंट स्टेशन पर मिलिट्री स्पेशल डिरेल हुई है। किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं है। उनौला रूट पर ट्रेनों का आवागमन रुका है। ट्रेन को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गोरखपुर- छपरा मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का संचालन जारी है। ट्रेन के डिरेल होने के कारण का पता नहीं चल पाया है। जांच कराई जाएगी।

रेलवे स्टेशन पर दिलाई स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता पखवारा के अंतिम दिन मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। गोरखपुर जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल ने शपथ दिलाने के बाद स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उच्च अधिकारियों ने एक से 14 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता अभियान और यात्रियों से मिले फीडबैक की समीक्षा की।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *