उत्तर प्रदेश: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास परिसर के मंदिर में कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नौ कन्याओं के पांव धोकर मातृ शक्ति की आराधना की। परंपरागत तरीके से पीतल के परात में जल लेकर सीएम ने बारी-बारी से कन्याओं के पांव धोये और उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, और अक्षत का तिलक किया। इसके बाद उन्होंने कन्याओं को माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर उपहार एवं दक्षिणा प्रदान की।
पूजन के बाद, मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद परोसा। इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य बालिकाओं और बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार और दक्षिणा दी गई। सीएम योगी के प्यार-दुलार से नन्हीं बालिकाएं बेहद खुश थीं और उन्होंने एक-एक कर सभी कन्याओं और बटुक भैरव के पांव धोकर पूजन किया।
इस दौरान, सीएम ने भोजन परोसते समय कन्याओं के साथ संवाद भी किया और यह सुनिश्चित किया कि किसी की थाली में प्रसाद की कमी न हो। उन्होंने मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को इस संबंध में निर्देश भी दिए। इस कार्यक्रम ने कन्याओं और बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया।