Dastak Hindustan

जयप्रकाश नारायण की जयंती: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बताया प्रेरणास्रोत

नई दिल्ली :- भारत के राजनितिक महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण यानि जेपी एक महापुरुष के रूप में जाने जाते हैं। आज उनकी जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएम मोदी ने अपने भाव व्यक्त किये हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका व्यक्तित्व और आदर्श हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”

इसी प्रकार के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र के परम उपासक ‘भारत रत्न’, ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें नमन! आपातकाल के दौरान राष्ट्र की जनतांत्रिक चेतना को जागृत कर लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में अविस्मरणीय योगदान दिया था। वह सच्चे अर्थों में ‘लोकनायक’ थे।

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक्स पर लिखा, “आपातकाल के अत्याचार के विरुद्ध और लोकतंत्र की रक्षा हेतु संपूर्ण क्रांति का उद्घोष करने वाले भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें नमन।

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा, “भारत रत्न लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर सादर नमन। आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करते हुए भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सामाजिक उत्थान के उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा है।”

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लिखा, “संपूर्ण क्रांति के जनक, भारत रत्न ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। उन्होंने जीवन पर्यंत भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनका यह निस्वार्थ सेवा भाव देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

एमपी के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “संपूर्ण क्रांति के उद्घोषक, भारत रत्न, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ! आपके प्रखर विचार और आदर्श जीवन सदैव भावी पीढ़ियों को अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकनायक भारत रत्न जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *