नई दिल्ली :- ओप्पो ने अपनी पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज K12 का नया मैंबर लॉन्च किया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में ओप्पो k12प्लस के नाम से पेश किया गया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में होम मार्केट चाइना में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ भी जानकारी सामने नहीं है। इंडियन मार्केट में ओप्पो का यह फोन किसी और नाम के साथ रिलीज किया जा सकता है।
डिजाइन की बात करें तो यह फोन भारत में लॉन्च हुए वन प्लस CE 4 की तरह ही है। दोनों फोन का बैकपैनल एक जैसा ही है। ओप्पो और वनप्लस के इन दोनों फोन का भले डिजाइन एक जैसा हो, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स अलग-अलग हैं।
+ AMOLED पैनल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2412 × 1080 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। ओप्पो के इस फोन को स्नैपड्रेगन 7 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो सॉलिड परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
मैमोरी और स्टोरेज की बात करें तो ओप्पो के इस फोन 12GB तक की रैम दी जाती है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 256 GB और 512 GB के साथ आता है। ओप्पो के 12 प्लस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। ओप्पो का यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है।