नई दिल्ली :- भारतीय रेलवे की स्टोर सेवा के 1987 बैच के अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वर्मा केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन (कोर) प्रयागराज के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और विभिन्न पदों पर भारतीय रेलवे में काम कर चुके हैं। अशोक वर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्य के साथ रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक, रेलवे भंडार के रूप में भी काम किया है।
उन्होंने प्रयागराज से सिविल इंजीनियरिंग, आईआईएम व कोलकाता से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है। औपचारिक रूप से उत्तर रेलवे में कार्यभार संभालने के बाद अशोक कुमार वर्मा ने सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और सभी मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।
बैठक में उन्होने प्राथमिकताएं बताते हुए कहा ,“पंक्च्यूलिटि, सेफ्टी सबसे ज्यादा महत्तपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से जुड़े मामलों को निपटाते समय वरिष्ठ अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को उपलब्ध रहना चाहिए और ऐसे मामलों को एक निर्धारित समयावधि में निपटाया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि गैंगमैन, ट्रैकमैन से सभी अधिकारी प्रेरणा लें जो दिनरात, हर मौसम में काम करते हैं।