Dastak Hindustan

सालभर के लिए खरीदकर होल्ड पर छोड़ दे ये 5 दमदार स्टॉक्स

नई दिल्ली :- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लंबी अवधि का नजरिया हमेशा मजबूत मुनाफा कमा सकता है। इसके लिए आपके पोर्टफोलियो में अच्छे फंडामेंटल वाले क्वालिटी स्टॉक होने चाहिए। घरेलू बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर लंबी अवधि के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं।

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले 1 साल के लिए अच्छे फंडामेंटल वाले 5 स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें लार्सन एंड टूब्रो, टीसीएस, एचएएल, जायडस वेलनेस, एसबीआई शामिल हैं। इनमें निवेशकों को 50 फीसदी तक का मजबूत रिटर्न मिल सकता है।

लार्सन एंड टूब्रो 

शेयरखान ने लार्सन एंड टूब्रो पर खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 4550 रुपये प्रति शेयर है। 30 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 3680 पर बंद हुआ। इस तरह शेयर में मौजूदा भाव से करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

टीसीएस

शेयरखान ने टीसीएस पर खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5230 रुपये प्रति शेयर है। 30 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 4271 पर बंद हुआ। इस तरह शेयर में मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *