सोनभद्र(उत्तर प्रदेश):- घोरावल विकासखंड के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौधी के शिक्षक रजनीश श्रीवास्तव विद्यालय से पढा कर घोरावल घर लौटते समय इस्लामिया मोड पर गिरकर घायल हो गए। उनके सिर व घुटने में गंभीर चोटे आईं।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही शिक्षकों ने उनकी मदद के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया। जानकारी होते ही खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह समेत एआरपी अखिलेश कुमार सिंह, डॉक्टर मिथिलेश द्विवेदी, धर्मराज सिंह, अविनाश चंद्र शुक्ल समेत कई शिक्षक चिकित्सालय पहुंचे और उनका हाल-चाल लिया।