फतेहपुर (उत्तर प्रदेश):- जनपद में खनन माफियाओं का कहर लगातार जारी है। बड़नपुर चौराहे से लेकर लक्ष्मनपुर अवैध मिट्टी खनन का कारोबार भाली भाती से फल फूल रहे हैं। हमेशा सुर्खियों पर रहने वाला थाना राधा नगर में नहीं रख रहा अवैध कार्य जहां आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमवा के पास तथा लक्ष्मनपुर में मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जेसीबी मशीन लगाकर सुबह से लेकर दोपहर तक प्रशासन के खौफ से बेखौफ होकर मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।
थाना राधानगर क्षेत्र में अगर जांच हो जाए खनन माफियाओं पर तो हो सकती है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रमवा क्षेत्र में डंफरों के माध्यम से तथा लक्ष्मनपुर में ट्रैक्टर ट्राला के माध्यम से देर रात्रि से लेकर सुबह तक मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जाता है जबकि स्थानीय थाना की पुलिस यह सब जानकर भी अनजान बनी हुई है जहां सूत्रों ने बताया कि थाना अध्यक्ष के रहमों करम पर यह मिट्टी का अवैध खनन का कारोबार भली-भांति से फल फूल रहा है।अगर मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी स्थानीय थाना राधानगर को दी जाती है तो राधानगर की पुलिस तत्काल खनन माफिया को सूचित कर देते हैं और सूचना के करीब आधा घंटे बाद केवल अपनी ड्यूटी पूरी करने के लिए मौके पर पहुंचते हैं और वहां पर कुछ नहीं मिला का जवाब दे देते हैं।।
क्या बोले जिम्मेदार
आपके माध्यम से मिट्टी के अवैध रूप से हो रहा है खनन की जानकारी प्राप्त हुई है इसकी जांच कर संबंधित खनन माफिया पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।