लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- लखनऊ के अमीनाबाद थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर फैली जिसके कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। राहत की बात यह है कि बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना के कारण और नुकसान का आकलन फिलहाल जारी है।
लखनऊ में ला-टूश रोड पर एक मकान की चौथी मंजिल पर आग लग गई। पिछले 5 घंटे से फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। डबल बेसमेंट होने से आग बुझाने में मुश्किल हो रही है। भीषण आग होने से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गोदाम में रखे सामान धधक रहे हैं। पटाखों जैसी आवाजें आ रहीं हैं। फायर ब्रिगेड की टीम बिल्डिंग के चारों तरफ से पानी की बौछारें कर रहीं हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर फायर ब्रिगेड की टीम घर के भीतर आग बुझाने पहुंची है।
आग से किसी के घायल होने या झुलसने की सूचना नहीं है। गोदाम में कितने का सामान जला है, इसका आकलन भी नहीं हो पाया है। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है।
दुकान के बगल में गोदाम ला-टूश रोड पर संजय जायसवाल की संजय इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है। पास में ही चार मंजिला बिल्डिंग में उन्होंने गोदाम बना रखा है। गुरुवार सुबह 10 बजे चौथे माले पर टिन शेड के पास आग की लपटें और धुआं देखकर दमकल को सूचना दी गई। मंगेश कुमार के मुताबिक बिल्डिंग में डबल बेसमेंट होने से आग बुझाने में परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।