उन्नाव (उत्तर प्रदेश):- कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही तिराहा पर पुलिस कर्मियों की वसूली की चर्चा आम है। पूर्व में वसूली के कई वीडियो भी प्रचलित हुए। सोमवार देर रात एसपी दीपक भूकर डायवर्जन प्वाइंट पर वसूली की हकीकत देखने पहुंच गए। दही थाना से पहले निजी कार खड़ी कर पैदल आगे बढ़े तो लापरवाही सामने आ गई। उसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के दारोगा समेत सात पुलिस कर्मियों को निलंबित करके विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
एसपी जब डायवर्जन प्वाइंट के पास पहुंचे तो ट्रकों की लंबी लाइन दिखी। कुछ दूरी पर एक पीआरवी खड़ी थी जिसमें पुलिस कर्मी सोते व मोबाइल पर व्यस्त दिखे। नियमत: पीआरवी में एक पुलिस कर्मी को वाहन के अंदर व अन्य सभी को बाहर खड़े होना होता है। डायवर्जन प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस के दारोगा रामप्रताप राणा, मुख्य आरक्षी मो तारिक, माधव सिंह प्वाइंट पर सक्रिय नहीं मिले। उसके कारण पुरवा मोड़ पर जाम लगा था। भारी वाहन लखनऊ की ओर जाते मिले।
लापरवाही पर हुई कार्रवाई
एसपी ने लापरवाही देखकर एसपी ने पीआरवी (6118) के मुख्य आरक्षी धर्मपाल, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार के साथ दारोगा सहित ट्रैफिक के तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।