बदायूं (उत्तर प्रदेश):-बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां अनियंत्रित स्कूल बस नाले में गिर गई। बस में सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए।
एसआर (SIR) कान्वेंट स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी जब अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। बस के नाले में गिरते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। यह पहली बार नहीं है जब एसआर (SIR)कान्वेंट स्कूल की बस से हादसा हुआ है इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
लेकिन इसके बावजूद स्कूल प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।