नई दिल्ली :- बढ़ती टेक्नालॉजी और रोजगार में तकनीकी प्रमाण पत्र की जरूरतों को पूरा करना युवाओं के लिए मुश्किल हो रहा हैं। जिसे दूर करने के लिए जिले में पहली बार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रमाण पत्र कोर्स पीएमश्री पीजी कॉलेज में शुरू होने जा रहा है।
जिसका लाभ पाने वाले विद्यार्थी को प्रमाण पत्र और उनके हुनर के दम पर तत्काल ही पीवीटी और व्यापार संगठन कंपनियों में नौकरी के रास्ते खुल जाएंगे।खास बात यह है कि इस सर्टिफिकेट कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को अलग से समय नहीं देना है, वह ग्रेजुएशन के साथ ही इसे पूरा करेगा और स्नातक होते ही जॉब के लिए आवेदन कर सकता है।
नए तकनीकी कोर्स होंगे शुरू
जानकारी के अनुसार पीएमश्री पीजी कॉलेज में आइआइटी दिल्ली की मदद से स्नातक कर रहे विद्यार्थियों के लिए दो महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व एआई विथ फिन्टेक की शुरूआत की जा रही है। ये दोनों कोर्स ऑनलाइन प्रारंभ किए जा रहे हैं। इन कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी एआई का कहां-कहां प्रयोग होता है, एआई क्या है, रोबोट सहित अन्य तकनीकी ज्ञान अर्जित कर सकेंगे।
नोडल डॉ. रमेश कुमार अहिरवार ने बताया कि पहले चरण में दोनों कोर्स के लिए हम विद्यार्थियों को मौका दे रहे हैं। ग्रेजुएशन कर रहे अलग-अलग संकाय के विद्यार्थियों का इसमें चयन होगा। इसके लिए गूगल फार्म से पंजीयन होंगे और प्रवेश परीक्षा होगी और इसके बाद ही बच्चों को चयन होगा।
आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर्स ऐसे पढ़ाएंगे
विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह कोर्स शुरू होंगे। इसके बाद आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर्स कक्षाएं संचालित करेंगे। बताया गया है कि कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा। इन कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा। जो लगभग 10 दिनों तक चलेंगी।
यह होंगे फायदे
* विद्यार्थियों के किसी कंपनी में एआइ कोर्स के माध्यम से तकनीकी विभाग में रोजगार के अवसर खुलेंगे।
* आधुनिक समय में एआइ से विद्यार्थी अपडेट होगा, जिसका उपयोग स्वरोजगार में भी कर सकता है।
* अलग से पढऩे बाहर नहीं जाना होगा, समय भी बचेगा।
* आइआइटी दिल्ली और पीएमश्री का प्रमाण पत्र मिलेगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एआई विथ फिन्टेक जैसे तकनीकी कोर्स विद्यार्थियों के लिए रोजगार की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी नवीनतम तकनीक का ज्ञान अर्जित कर सकेंगे, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।