Dastak Hindustan

जल्द खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच, एशिया कप के शेड्यूल का हुआ एलान

नई दिल्ली :- खेल की दुनिया में टूर्नामेंट में कोई सा भी फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार, 20 सितंबर को अपने मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ओमान में खेला जाएगा। जहां कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले सीजन भी आठ टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। बता दें कि यह इमर्जिंग एशिया कप का छठा सीजन होने जा रहा है। पिछला सीजन श्रीलंका में खेला गया था। जहां पाकिस्तान ए की टीम ने इंडिया ए को फाइनल मैच में 128 रनों से हरा दिया था।

इन 8 देशों के बीच खेले जाएगा टूर्नामेंट

इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भाग लेने वाली आठ टीमों में से पांच टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल के फुल मेंबर नेशन होंगे। वहीं तीन टीम एसीसी मेंस प्रीमियर कप से क्वालीफाई करके खेलेंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल के फुल मेंबर नेशन में इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम हैं। वहीं बचे हुए तीन देश यूएई, ओमान और हांग-कांग हैं। यूएई ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप के फाइनल में ओमान को हराया था। दूसरी ओर, हांगकांग ने तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में नेपाल को हराकर इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया था।

इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

टूर्नामेंट में भाग ले रही आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग ग्रुप ए में हैं जबकि भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान ग्रुप बी का हिस्सा हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2024 का पहला मुकाबला हांग-कांग और बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच जहां भारत ए का सामना पाकिस्तान ए से होगा, 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 25 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। वहीं 27 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *