नई दिल्ली :- हैकर्स आपके यूट्यूब अकाउंट को कंट्रोल कर इसे बेच या फिर एड रेवेन्यू के लिए यूज कर सकते हैं। अगर कभी आपका अकाउंट हैक हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए। यहां इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल से इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
कैसे पता करें Youtube अकाउंट हैक है या नहीं
Youtube अकाउंट हैक होने पर आप आप अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही आपके यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन, प्रोफाइल पिक्चर, YouTube हैंडल और दूसरी जानकारी बदली हुई नजर आएगी।
YouTube अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें
अगर आपका यूट्यूब का अकाउंट हैक हो गया तो दो स्थिति आपके सामने आएंगी। पहली स्थिति में आप अपना अकाउंट लॉगइन कर पाएंगे और दूसरी स्थिति में आप लॉगइन नहीं कर पाएंगे। हम दोनों ही स्थिति में आपको क्या करना इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
लॉगइन कर पा रहे हैं तो क्या करें
अगर आप अकाउंट हैक होने के बाद भी लॉगइन हैं तो सबसे पहले आपको अपना पासवर्ड बदलना है और अकाउंट को सभी डिवाइस से लॉगआउट करना है। यहां हम आपको इन स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।
अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करें
स्टेप 1. सबसे पहले आपको ब्राउजर में गूगल अकाउंट लॉगइन करना है।
स्टेप 2. Google प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट (Manage your Google Account) पर टैप करना है।
स्टेप 3. यहा आपको सिक्योरिटी (Security) पर टैप कर साइनिंग इन टू गूगल (Signing in to Google) पर जाना है।
स्टेप 4. यहां पासवर्ड (Password) ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद आपक नया पासवर्ड डालना है। कोशिश करें कि आप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें।
सभी डिवाइस से लॉगआउट कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आप Google अकाउंट में लॉगइन करें।
स्टेप 2. Google प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर Manage your Google Account पर जाएं।
स्टेप 3. यहां आपको सिक्योरिटी Security पर टैप Your devices ऑप्शन करेंगे।
स्टेप 4. Your devices ऑप्शन के अंदर आपको सभी डिवाइस की लिस्ट मिलेगी जिनमें अकाउंट लॉगइन है। यहां से वे सभी डिवाइस रिमूव कर दें जो आपके नहीं हैं।