Dastak Hindustan

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने किया अच्छा प्रदर्शन, भारी पड़े श्रीलंकाई गेंदबाज

नई दिल्ली :- श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में मेजबान टीम ने दिमुथ करुणारत्ने (83) और दिनेश चांदीमल (61) के अर्धशतकों के दम पर दूसरी पारी में चार विकेट पर 237 रन बनाए। श्रीलंका ने 202 रनों की बढ़त बनाकर मेहमान टीम पर शिकंजा कस लिया है। एंजोलो मैथ्यूज और धनंजय डि सिल्वा खेल खत्म होने तक मैदान से अविजित लौटे। इससे पहले, श्रीलंकाई गेंदबाजों को जिस शानदार प्रर्दशन के लिए जाना जाता है, वैसा ही कुछ मैदान पर देखने को भी मिला।

श्रीलंकाई गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी

ऐसा माना जा रहा था कि कीवी टीम तीसरे दिन 400 के पार का बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन गेंदबाजों की कहर बरपाती आक्रमक गेंदबाजी ने कीवियों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए और 340 रनों पर ही रोक दिया। इससे पहले खेल के दूसरे दिन चार विकेट खोकर 255 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने पारी की शुरुआत की थी।

 

फिलिप्स ने खेली तेज तर्रार पारी

हालांकि, इस बार लंकाई गेंदबाज अलग प्रकार की सोच के साथ मैदान पर उतरे। प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। इसके अलावा रमेश मेंडिस ने 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 340 रनों पर ढेर कर दिया। ग्लेन फिलिप्स अंत तक जरूर टिके, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। फिलिप्स ने 48 गेंद का सामना करते हुए 49 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *