नई दिल्ली :- कोरोना काल में शुरू हुआ वर्क-फ्रॉम-होम कल्चर अक्सर चर्चा में रहता है। अक्सर इसको लेकर कर्मचारियों के लिए नई पॉलिसी की खबरे चर्चा में रहती हैं। इस समय दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक अमेजॉन ने कर्मचारियों को अगले साल से हफ्ते में कम से कम पांच दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य कर दिया है। कंपनी CEO एंडी जेसी ने अपने कर्मचारियों को अब ऑफिस आकर काम करने के लिए कहा है। एंडी अपने एक नोट में लिखा था कि, “हमने फैसला किया है कि हम ऑफिस में काम करने की फिर शुरूआत कर रहे हैं, जैसे कोविड से पहले की स्थिति थी।” यदि हम पिछले पांच साल पर गौर करें तो पता चलेगा कि ऑफिस में एकदूसरे के साथ काम करने के बहुत फायदे हैं।
पहले हफ्ते में तीन दिनों के लिए कहा गया था
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इससे पहले कर्मचारियों से हफ्ते में तीन दिनों के लिए ऑफिस से काम करने को कहा था। अमेजन कर्मचारी इसके बाद भी किन्हीं खास परिस्थितियों के चलते एक्सेप्शंस की मांग कर सकते थे।
पिछले साल मई में कंपनी ने रिटर्न-टू-ऑफिस मेंडेट जारी किया था और सप्ताह में कम से कम तीन दिन उनसे ऑफिस आने को कहा था। अमेजन के अलावा कई कंपनियों ने वर्क-फ्रॉम-होम पूरी तरह खत्म कर दिया है और बाकी जल्द इस दिशा में कदम उठा सकती हैं। करीब चार साल पहले कोविड लॉकडाउन के चलते बाकी कंपनियों की तरह अमेजन ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा था।