सोनभद्र(उत्तर प्रदेश):- चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला कानोंपान में एक बेटे ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग छः बजे चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला कानों पान में रमाशंकर उर्फ रवि ने अपने पिता सुनेश्वर खरवार उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्व रामप्रसाद को भूत-प्रेत के चक्कर से क्षुब्ध होकर कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दिया जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
वहीं उक्त घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने चोपन थाना पुलिस को रविवार देर शाम को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन थाना पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है। और जांच प्रक्रिया में जुट गई।
इस संबंध में चोपन थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि भूत-प्रेत को लेकर बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है जिसकी जांच की जा रही है।