लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में एक और तहसील को जिला बनाया जा सकता हैं। इसको लेकर सरकार के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। खबर के अनुसार यूपी में महाराजगंज की तहसील फरेंदा को जिला बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए योगी सरकार ने गोरखपुर डीएम से प्रस्ताव मांगा है। डीएम से प्रस्ताव आने के बाद सरकार के द्वारा इसपर आगे का फैसला लिया जायेगा।
बता दें की राजस्व परिषद के भूमि व्यवस्था आयुक्त भीष्म लाल वर्मा ने गोरखपुर के जिलाधिकारी को जनपद महाराजगंज की तहसील फरेंदा व नौतनवा और गोरखपुर की तहसील कैंपियरगंज को मिलाकर नया जनपद फरेंदा बनने के संबंध में प्रस्ताव मांगा हैं।
डीएम से प्रस्ताव आने के बाद इसे यूपी कैबिनेट की बैठक में पेश किया जायेगा और कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराते हुए फरेंदा को यूपी का 76वां जिला घोषित किया जा सकता हैं। इसके पहले साल 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने शामली हापुड़ और संभल को जिला घोषित किया था।