Dastak Hindustan

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट

चंडीगढ़ (हरियाणा):- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी हो गई है। छठी सूची में 13 उम्मीदवारों के नाम है। इसमें जेजेपी के 9 और एएसपी के 4 प्रत्याशी शामिल हैं। जजपा ने करनाल से जितेंद्र रायल, पानीपत शहर से रविंद्र मिन्ना, खरखौदा से रमेश खटक, नरवाना से संतोष दनौदा, उकलाना से रोहताश कांदुल, नारनौंद से योगेश गौतम, लोहारू से अल्का आर्या, नांगल चौधरी से इंजीनियर ओमप्रकाश, बड़खल से परविंदर सिंह को उतारा है। वहीं भिवानी से असपा के जुगनू मेहरा, बहादुरगढ़ से बलवान सिंह, महेंद्रगढ़ से शशि कुमार और बादशाहपुर से सुरेंद्र यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं।

नरवाना से भाजपा टिकट की दावेदार को बनाया प्रत्याशी

नरवाना से भाजपा के टिकट की दावेदारी जताने वाली संतोष दनौदा भाजपा छोड़कर जजपा में शामिल हुई थी। संतोष दनौदा भाजपा की टिकट पर नरवाना विधानसभा से वर्ष 2014 एवं 2019 में चुनाव लड़ चुकी हैं और भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य थी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *