नई दिल्ली :- काॅमेडियन कपिल शर्मा कई सालों से लोगों को हंसी की डोज दे रहे हैं। कपिल का स्टाइल उन्हें सबसे हटकर बनाता है। उन्होंने सालों पहले टीवी पर लॉफ्टर चैलेंज शो जीता था और उसके बाद से उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में कपिल सफलता के झंडे गाड़ चुके हैं। कपिल पिछले काफी समय से टीवी पर अपना शो होस्ट कर रहे हैं और इसने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हुई है। इसमें आने वाले सेलेब्रिटीज और कपिल के साथी कलाकार शो में चार चांद लगा देते हैं।
कपिल ने इस साल टीवी के बजाय पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया यानी डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखा। उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर मार्च से शुरू हुआ था। इसने खूब धूम मचाई और बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की। शो का पहला सीजन सफल रहा और लोगों ने एक बार फिर कपिल और उनके इस कार्यक्रम पर खूब प्यार लुटाया। दर्शकों को बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म होने वाला है।
आज बुधवार (11 सितंबर) को नेटफ्लिक्स ने वीडियो जारी कर शो की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। पोस्ट में लिखा गया है, “फन से आपके शनिवार को फनीवार बनाने हम आ रहे हैं 21 फेपटेंबर से। तैयार रहें ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ देखने के लिए हर शनिवार फनीवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।” शो में एक बार फिर कपिल के साथ अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, अनुकल्प गोस्वामी, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे।