नई दिल्ली:- रिलायंस जियो के पास जितना बड़ा यूजर बेस है उतना ही बड़ा कंपनी का रिचार्ज प्लान्स का पोर्टफोलियो है। देशभर में जियो के पास सबसे ज्यादा 49 करोड़ यूजर्स हैं। जियो अपने यूजर्स की जरूरतों और सुविधाओं का बखूबी ध्यान रखता है। कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में कई तरह के धमाकेदार ऑफर देता है। जियो ने अपनी लिस्ट में एक ऐसा प्लान शामिल किया है जिसने यूजर्स के एक महीने वाले सस्ते प्लान की टेंशन खत्म कर दी है।
पिछले कुछ समय से टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए रिचार्ज प्लान्स में ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इससे यूजर्स को अलग से पैसे खर्च करके अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉट स्टार जैसे ओटीटी ऐप्स के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ते हैं। जियो भी अपने कई सारे प्लान्स में यूजर्स को फ्री में OTT ऑफर करता है।
जियो लाया आकर्षक प्लान
जियो ने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपनी लिस्ट में एक ऐसा प्लान जोड़ा है जिसमें तीन बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।