Dastak Hindustan

राजस्थान में बारिश ढा रही कडर

जयपुर (राजस्थान):- राजस्थान में बारिश लगातर कहर ढा रही है। आज भी प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी लोगों को अभी मानसूनी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग की ओर से अब प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर के साथ ही टोंक, अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा और राजसमंद में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के इन जिलों में आज 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।

इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

वहीं मौसम विभाग की ओर से आज कई जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस जिलों में जालोर, सिरोही, बंसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली, चित्तौडग़ढ़, जोधपुर, नागौर, चुरू, झुंझुनू, सीकर और अजमेर शामिल हैं। भारतीय विज्ञान मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के इन जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *