Dastak Hindustan

कैलिफोर्निया में एक सिरफिरे ने लगातार 3 घंटे जानवरों पर की फायरिंग

कैलिफोर्निया :- एक सिरफिरे ने लगातार 3 घंटे गोलीबारी की, फायरिंग की सूचना पाकर जब मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए। दरअसल, घटनास्थल पर खून से लथपथ 10 या 20 नहीं कुल 81 जानवर मरे पड़े थे।

इनमें महंगी नस्ल के घोड़े, बकरी, मुर्गे और अन्य जानवर भी शामिल थे। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हद तो तब हो गई जब कोर्ट में खुद को बेकसूर बताते हुए जज से उसे एनिमल क्रूयेलिट से बरी करने की अपील की। ये पूरा मामला अमेरिका के नॉर्दन कैलिफोर्निया का है।

गोलियों की आवाज सुनकर लोगों ने थाने में किए कई फोन

जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला नॉर्दन कैलिफोर्निया का है। पुलिस के अनुसार थाने में सुबह करीब 3:25 बजे लगातार कई कॉल आए। फोन करने वालों ने डरते हुए बताया कि लगातार गोलियां चल रही हैं और जानवरों की तेज आवाज आ रही है। सूचना पाकर मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे। घटनास्थल पर किसी तरह गोली चलाने वाले को शांत किया। जब वह अपनी टीम के पास मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उनका कहना था कि हर तरफ खून फैला था।

कहां से आए इतने हथियार

पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से AK-47 राइफल, दो बंदूकें और लगभग 2000 गोलियां बरामद हुई हैं, ये सभी अवैध रूप से उसने अपने पास रखी थीं। इसके अलावा फिलहाल पुलिस ने ये खुलासा नहीं किया है कि उसने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों के जानवर मरे हैं वह मीडिया के सामने आने के लिए तैयार नहीं है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *