नई दिल्ली। गांधी परिवार विश्वासपात्र इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। सैम पित्रौदा के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। पित्रौदा ने राहुल गांधी को उनके पिता राजीव गांधी की तुलना में एक बेहतर नेता बताया है, और कहा है कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं। पित्रौदा ने राहुल गांधी की आगामी अमेरिका यात्रा के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें वे कैपिटल हिल, प्रेस क्लब, थिंक टैंक और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में विभिन्न लोगों और संस्थाओं के साथ बातचीत करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे कांग्रेस की “खतरनाक मंशा” के रूप में देखा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान कांग्रेस की नीतियों और उनकी वास्तविक सोच को उजागर करते हैं।
राहुल गांधी की आगामी यात्रा और इसके दौरान होने वाली मुलाकातों पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उनकी विदेश यात्राएं भारत की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, जिसका पित्रौदा ने खंडन किया।