नई दिल्ली :- एप्पल 9 सितंबर सोमवार को अपना सालना फॉल इवेंट आयोजित करेगा। ऐसे में आईफोन 16 को लॉन्च को बस कुछ ही दिन है। आईफोन 15 सीरीज की तरह इस साल कंपनी लाइनअप में चार मॉडल आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को लॉन्च करेगी। एपल के अपकमिंग डिवाइस को लेकर यूजर्स में काफी चर्चा है। आईफोन 16 सीरीज के कई लीक्स सामने आए हैं। MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में बड़ा डिस्प्ले साइज हो सकता है, जो 6.27 इंच और 6.86 इंच तक होगा। जबकि आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में 6.1 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले है।
बैटरी में बदलाव
एपल के आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो मैक्स में पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी होगी। आईफोन 16 प्रो डिवाइस में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। आईफोन 16 प्लस में बैटरी पावर थोड़ी कम होगी।
कैप्चर बटन
सभी आईफोन 16 मॉडल में नया कैप्चर बटन होगा, जो इमेज और वीडियो कैप्चर को ट्रिगर करने में मदद करेगा। बटन पर लेफ्ट और राइट स्वाइप करके जूम इन और आउट करने की सुविधा होगी।