Dastak Hindustan

रिलायंस जियो ने चुनिंदा प्लांस पर की कुछ खास घोषणा

नई दिल्ली :- रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अपनी 8वीं सालगिरह के मौके पर इस ऑफर को लेकर आई है। यह ऑफर चुनिंदा रिचार्ज प्लान के लिए वैलिड है। 5 से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने वाले जियो के कस्टमर्स को 700 रुपये तक का फायदा होगा। यह ऑफर 899 रुपये, 999 रुपये और 3599 रुपये वाले सालना प्लान के साथ वैध है।

जियो का एनिवर्सरी ऑफर

चुनिंदा प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 700 रुपये तक के लाभ मिलेंगे, जिसमें 10 OTT की सदस्यता और 175 रुपये के 28 दिनों की वैलिडेटी के साथ 10GB डेटा पैक शामिल है। इसके अलावा जियो यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के तीन महीने के लिए जोमैटो की गोल्ड मेंबरशिप और 2999 रुपये से अधिक की शॉपिंग पर 500 रुपये मूल्य के AJIO वाउचर मिलेंगे।

जियो का 899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं। यह प्लान प्रतिदिन 2GB डेटा देता है। इस रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को 20GB अतिरिक्त डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *