Dastak Hindustan

आम निवेशकों के लिए खुला अदानी एंटरप्राइज लिमिटेड का पहला रिटेल

नई दिल्ली :- अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का पहला रिटेल एनसीडी (नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर) का सब्सक्रिप्शन बुधवार से आम निवेशकों के लिए खुल गया है। एईएल की योजना इस रिटेल के जरिए 800 करोड़ रुपये की राशि जुटाना है। अदाणी एंटरप्राइजेज इस इश्यू के तहत 1,000 रुपये की फेस वैल्यू वाले 80 लाख नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करेगी। इस इश्यू का बेस साइज 400 करोड़ रुपये का है। इसमें 400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन या ओवर सब्सक्रिप्शन भी है। इस तरह अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी के कुल रिटेल एनसीडी इश्यू का आकार 800 करोड़ रुपये है।

सालाना 9.90 प्रतिशत का ब्याज 

एईएल के रिटेल एनसीडी को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर से ए+ की पॉजिटिव रेटिंग मिली है। कंपनी इस बॉन्ड पर सालाना 9.90 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को देगी। एनसीडी की मैच्योरिटी अवधि 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की है। इसकी आठ सीरीज में ब्याज प्राप्त करने के लिए निवेशकों को तिमाही, एकमुश्त और वार्षिक तीन विकल्प दिए गए हैं। इन एनसीडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *