Dastak Hindustan

धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में मारे 366 आतंकी, 81 जवान भी हुए शहीद

संसद भवन (दिल्ली):जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से यानी 5 अगस्त 2019 से अब तक 366 आतंकी मारे गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में दी। सरकार ने बताया कि इस दौरान 96 नागरिक मारे गए और 81 जवान भी शहीद हुए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में यह जानकारी दी कि इस दौरान जवान और नागरिकों को भी काफी नुकसान हुआ।आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त 2019 से पहले 370 धारा चालू थी लेकिन 5 अगस्त 2019 को धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटा दी गई। इससे भारतीय सेना और भी मजबूत हो गई। धारा 370 के हटने से आतंकवादियों पर कड़ी नजर बनाए रखने वाली भारतीय सेना आतंकवादियों से लड़ने में भी सक्षम हो गई। धारा 370 को हटाने पर केंद्र सरकार ने कहा था कि इससे आतंकवाद पर रोक लगेगी और कश्मीर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसी मुद्दे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि अगस्त 2019 में धारा 370 हटाए जाने के बाद से अब तक कश्मीर में 366 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है।उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 81 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 96 आम लोगों की भी जानें गई हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *