लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अखिलेश यादव और शिव पाल सिंह यादव को लेकर बड़ा दावा किया गया है। तो वहीं इस दावे की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में काफी सियासी हलचल मच सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मैनपुरी में थे। तो वहीं इस बीच मुख्यमंत्री द्वारा कई सारे परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। जिसके बाद एक संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता शिवपाल सिंह पर एक बड़ा दावा किया। सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में अभी सबसे बड़ी भर्ती की गयी है। जिसकी कोई शिकायत नहीं न कोई भ्रष्टाचार।
तो वहीं, 2017 से पहले हर नौकरी बिका करती थी और उसकी नीलामी भी होती थी, वहीं चाचा भतीजे एक समान के दोनों भागीदार हुआ करते थे मगर जब ज्यादा वसूली की जाती थी तब भतीजा सब लेकर चला जाता था। मई बता दू, इनलोगों को इटावा या मैनपुरी की नहीं बल्कि उन्हें अपनी चिंता थी। इनसब ने तो दूसरे देशो में द्वीप भी खरीद लिए होंगे पर हमें तो उत्तर प्रदेश में ही रहना है। चाचा की आदत होती है है धक्का खाकर पड़े रहने की, मगर जनता अब धक्के बिलकुल नहीं खाएगी।