नई दिल्ली :- रिलायंस की 47वीं एजीएम में अपने संबोधन के दौरान चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। अहम घोषणाओं के मुताबिक जियो यूजर्स को अब 100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगी। जैसा कि मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी Jio टूल और प्लेटफ़ॉर्म का एक समूह बना रहा है जो AI जीवन चक्र को पूरी तरह से कवर करता है।
जियोब्रेन क्या है?
मुकेश अंबानी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जियो एक AI सूट बना रहा है। जिसमें जियो की सभी सेवाएं कवर होंगी। कंपनी ने इस AI सूट का नाम Jio Brain रखा है। इसके तहत जियो ब्रेन, एआई टीचर, एआई डॉक्टर, एआई फार्मर शामिल होंगे। मुकेश अंबानी ने वार्षिक साधरण सबा में कहा कि मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन बनाकर हम एक शक्तिशाली एआई सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। हमारा लक्ष्य भारत में दुनिया का सबसे निष्पक्ष एआई अनुमान तैयार करना है। इससे भारत में AI एप्लिकेशन काफी सस्ते हो जाएंगे। जियो ब्रेन का लक्ष्य उद्यम में एआई को अपनाने में तेजी लाना है। इससे निर्णय लेने में तेजी आएगी बेहतर काम होगा। ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा।
100 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज
वार्षिक आम बैठक में अपने संबोधन के दौरान मुकेश अंबानी ने Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर की भी घोषणा की है। सभी डिजिटल कंटेंट और डेटा को सुरक्षित रखने और इसे कभी भी कहीं से भी एक्सेस करने के लिए 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलने की घोषणा की।