नई दिल्ली :- आज 30 अगस्त को शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी 7.30 अंक की उछाल के साथ लगभग 25270 पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खरीदारी के लिए FMCG सेक्टर से HUL का शेयर पिक किया है। शेयर पर लंबी अवधि के लिए 3250 रुप का अपसाइड टारगेट दिया है। शेयर 29 अगस्त को 2783.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। शेयर ने बीते 3 महीने में करीब 17 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी के लिए KEI Industries के शेयर को चुना है। दमदार फंडामेंटल स्टॉक पर लंबी अवधि के लिए 5230 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है। शेयर गुरुवार को 4553.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। शेयर पिछले 6 महीने में 40 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
दमदार स्टॉक्स कराएंगे कमाई
मिडकैप IT सेक्टर से Persistent Systems को ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी के लिए पिक किया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर पर लंबी अवधि के लिए 5700 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है। शेयर 29 अगस्त को 5072.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। 78,440 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाले शेयर ने पिछले एक साल में 98 फीसदी का रिटर्न दिया है।