नई दिल्ली :- विप्रो ने 30 महीने के लंबे इंतजार के बाद ग्रेजुएट फ्रेशर्स को दिए गए जॉब ऑफर को कैंसिल कर दिया है। यह फैसला लेने के बाद कई सारे फ्रेशर्स निराशा को झेल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कंपनी ने ये फैसला क्यों लिया और इतना लंबा इंतजार फ्रेशर्स को क्यों करना पड़ा।
इस कारण से कंपनी ने नहीं की इन फ्रेशर्स की हायरिंग
कंपनी ने कहा कि कुछ फ्रेशर्स जरूरी प्री-स्किलिंग ट्रेनिंग को पूरा करने में विफल होने के कारण एलिजिबलटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर पाए। कंपनी के इस निर्णय ने कई युवा पेशेवरों को निराश और ठगा हुआ महसूस कराया है।
फ्रेशर आयुष श्रीवास्तव ने लिंक्डइन पर अपनी निराशा व्यक्त की और उन्होंने लिखा, “मुझे लंबे समय तक प्रतीक्षा अवधि और कठोर 10-Days ट्रेनिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ा, जिसके बाद मेरी नौकरी की संभावनाओं को बिना किसी फॉर्मेलिटी से खत्म कर दिया गया।”