प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में जिला मेडिकल कॉलेज में संगम लाल गुप्ता के ने डॉक्टर से बदतमीजी की। गुंडों ने डॉक्टर से गाली गलौज की। उनकी गुंडई इतनी बढ़ गई कि वह हिंसक झड़प पर उतर आए। सांसद के भाई सहित उसके तमाम साथी अस्पताल में आए और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगे। जब डॉक्टरों ने इसका बहिष्कार किया तब वे हिंसक झड़प पर उतर आए और डॉक्टर से बदतमीजी से पेश आने लगे। काफी कहासुनी के दौरान वे डॉक्टर से गाली गलौज से बात करने लगे। इन गुंडों की गुंडई सरेआम इतनी बढ़ गई है कि ये किसी को भी अपने बराबर नहीं समझते हैं। आपको बता दें कुछ समय पहले भी कुछ ऐसी ही वारदात सामने आई थी।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को घेरते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।