नई दिल्ली :- हेमा कमेटी की रिपोर्ट के अंतर्गत मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी पर यौन शोषण का आरोप लग रहा है। बीते दिनों एक्ट्रेस गीता विजयन, मीनू मुनीर समेत एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर आरोप लगाया था। वहीं अब डायरेक्टर साजिन बाबू पर दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और बलात्कार की कोशिश करने का आरोप लगाया है। दोनों महिलाओं ने हेमा कमेटी की जांच में भी अपना बयान दिया जिसके बाद आई रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। उधर, जैसे ही साजिन बाबू तक ये बात पहुंची तो निर्देशक ने तुरंत ही अपनी गलती को एक्सेप्ट किया और कहा कि मैंने अपने किए की माफी पहले ही दोनों महिलाओं से मांग चुका हूं। साथ ही बताया कि उन्होंने इस मामले में महिला सिनेमा कलेक्टिव (WCC) से बात की है।
महिला ने सुनाई यौन उत्पीड़न की आपबीती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो महिलाओं ने अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न की आपबीती को बताते हुए मलयालम डायरेक्टर साजिन बाबू पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डायरेक्टर इंडस्ट्री में अपनी इमेज को साफ रखने की कोशिश कर रहे हैं। एक महिला का आरोप है कि साजिन बाबू ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी। जब उसने विरोध किया तो डायरेक्टर ने हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया। महिला का कहना है कि ये घटना उस वक्त की है, जब वो इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थी।