नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की 5 सदस्यीय कमेटी की आज केंद्र सरकार के साथ बैठक हो सकती है|हालांकि इस बैठक से पहले किसानों की कमेटी की एक अलग से बैठक होगी| यह बैठक केजी मार्ग स्थित अखिल भारतीय किसान सभा के दफ्तर पर होगी| बता दें मंगलवार को सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के तीन बिन्दुओं पर SKM ने आपत्ति जताई थी| SKM ने मंगलवार को कहा कि उसने आंदोलन को समाप्त करने का अनुरोध करने वाले सरकार के प्रस्ताव का जवाब दिया है| जिसमें कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है| संगठन ने कहा कि उसने किसानों पर दर्ज ‘फर्जी’ मामले वापस लेने के लिये आंदोलन समाप्त करने की सरकार की पूर्व शर्त पर भी स्पष्टीकरण मांगा है| किसान नेताओं ने कहा कि वे इस मुद्दे पर बुधवार अपराह्न दो बजे एक और बैठक करेंगे|
बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि सरकार ने एक प्रस्ताव भेजा|उस पर चर्चा हुई और संयुक्त किसान मोर्चा के सभी सदस्यों के सामने पेश किया गया| उन्होंने कहा कि सरकार के प्रस्ताव में कहा गया है कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग पर एक समिति का गठन करेगी | और इस समिति में SKM के बाहर के किसान संगठन, सरकारी अधिकारी और राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे|
संयुक्त किसान मोर्चा को इस पर थी आपत्ति
राजेवाल ने कहा कि हमें इस पर आपत्ति थी|हमें MSP पर ऐसी समितियां नहीं चाहिए जो शुरू से ही हमारी मांग के विरोध में हैं| हमने सरकार से इस पर स्पष्टीकरण देने को कहा है|उन्होंने कहा हम सरकार की उस शर्त के भी खिलाफ हैं| जिसमें कहा गया कि किसानों पर दर्ज फर्जी मामलों को वापस लेने के लिए किसान आंदोलन समाप्त करना होगा |एक अन्य किसान नेता ने कहा कि उन्हें मंगलवार दोपहर को प्रस्ताव मिला|उन्होंने कहा कि हमने बैठक में इस पर चर्चा कि हमें प्रस्ताव में कुछ बिंदुओं पर आपत्ति थी| हमारे सदस्यों ने कुछ सुझाव दिए हैं |और उन्हें सरकार को भेज दिया गया है|