नई दिल्ली :- मनोरंजन जगत से एक बार फिर दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। टीवी और बॉलीवुड फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस आशा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका निधन हो गया। आशा के निधन की जानकारी CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। वहीं, एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने हाल ही में अपने साथ हुई एक शर्मनाक घटना का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने 1 नहीं चार को-स्टार्स पर उनके साथ यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं, जिसे सुन लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है। तो इसी कड़ी में पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें..
‘कुमकुम भाग्य’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन
मनोरंजन जगत से एक बार फिर दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। टीवी और बॉलीवुड फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस आशा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका रविवार को निधन हो गया। आशा के निधन की जानकारी CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की।