नई दिल्ली :- सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को केंद्र की मंजूरी के बाद कांग्रेस ने इसको लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यूपीएस में यू का मतलब नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न मुद्दों पर यू-टर्न लेना है। बीते शाम केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सभी केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन देने का ऐलान किया। सरकार द्वारा शुरू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को अपनी नौकरी के अंतिम 12 महीनों के दौरान मिलने वाले औसत वेतन का 50 प्रतिशत राशि पेंशन के रूप में मिलने का आश्वासन सरकार की ओर से मिला है।
जनता की ताकत प्रधानमंत्री के सत्ता के अहंकार पर हावी
इस पूरे मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, ‘यूपीएस में ‘यू’ का मतलब मोदी सरकार का यू टर्न है! 4 जून के बाद, जनता की ताकत प्रधानमंत्री के सत्ता के अहंकार पर हावी हो गई है।’ इसके साथ ही खड़गे ने लिखा कि बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल इंडेक्सेशन के बारे में फैसले वापस लिए गए। वक्फ से जुड़े बिल को जेपीसी को भेजा गया। ब्रॉडकास्ट बिल को वापस लिया गया। लेटरल एंट्री को वापस लिया गया। हम जवाबदेही सुनिश्चित करते रहेंगे और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार से बचाएंगे।
23 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन राशि को लेकर यूनिफाइड पेंशन स्कीम शुरू हुई है। इस योजना के तहत 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है। इस योजना में 10 साल की सेवा करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद 10 हजार रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में देने की गारंटी दी गई है।