आगरा (उत्तर प्रदेश):- पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन एक महिला सॉल्वर व एक छात्रा अनुचित साधन के साथ पकड़ी गई। दोनों को पुलिस के सिपुर्द किया गया है। आगरा की एक छात्रा सेनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर केंद्र के अंदर ले गई थी। इसी तरह आगरा की एक युवती अपनी बहन के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ी गई। बायोमेट्रिक हाजिरी में मिस मैच पर उसे हिरासत में लेकर पुलिस के सिपुर्द किया गया है। दोनों मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। दोनों पाली में 4320 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
मथुरा में 21 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। दूसरे दिन शनिवार को 16,898 में से 12,672 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 8449 में से 6299 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2197 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सुबह की पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दूसरी पाली में 8449 अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठना था। 6373 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इस पाली में 2123 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
पुलिस अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण
एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार सिंह, एडीएम विजय शंकर दूबे समेत अनेक अधिकारी दिनभर केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। दूसरी पाली में अनार देवी खंडेलवाल महिला पॉलिटेक्निक केंद्र पर आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ाना निवासी महिला अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक हाजिरी मिसमैच हुई।