Dastak Hindustan

सैफ अली खान की फिल्म बाजार का बहिष्कार की फैल रही झूठी खबर

नई दिल्ली :- बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट वायरल हो रही है। इसमें सैफ की फिल्‍म ‘बाजार’ का बहिष्‍कार करते हुए दावा किया जा रहा है कि कल यह फिल्‍म रिलीज हो रही है। वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। सैफ अली खान की मूवी ‘बाजार’ 26 अक्‍टूबर 2018 को रिलीज हो चुकी है। ऐसे में वायरल दावे में कही गई बातें भ्रामक साबित हुई।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर प्रकाश भंडारी ने 22 अगस्‍त को एक पोस्‍ट में दावा किया, “एक अपील! सैफ अली खान द्वारा अभिनीत फ़िल्म ‘बाजार’ ‘ कल रीलीज हो रही है जिसमें सैफ अली खान ने एक गुजराती जैन व्यवसायी का किरदार निभाया है! इस फ़िल्म में जैन धर्म का और पर्युषण पर्व का बहुत ही मजाक उड़ाया है! आप सबसे अनुरोध है कि आप इस फ़िल्म का बहिष्कार करें। आपका सौ रुपए का एक लिया हुआ एक टिकिट का मतलब होगा कि आप जैन धर्म के अपमान के साझेदार बन रहे हैं। एक चोट इनके परमानेन्ट रिटायरमेंट का काम करेगी। यह कोई भावनात्मक ब्लैकमेल जैसी अपील नहीं बल्कि एक हकीकत है और यदि केवल जैन समुदाय ही इस फ़िल्म का बहिष्कार करदे तो फ़िल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता है। आप के पास जितने जैन ग्रुप है। उसमे फॉरवड करे।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

पोस्‍ट की सच्‍चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्‍तेमाल किया। यहां सर्च करने पर हमें आईएमडीबी की वेबसाइट पर इस फिल्‍म से जुड़ी जानकारी मिली। इसमें बताया गया कि सैफ अली खान की यह मूवी 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह ने अभिनय किया था।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *