नई दिल्ली। टीवी का विवादित शो बिग बॉस 18 एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। अक्टूबर 2024 से इसकी शुरुआत हो सकती है। इस बार भी शो की कमान सलमान खान के हाथों में है। फैंस के बीच इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है।
दो शोज का होगा क्लैश
लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सल्लू भाई को इस पर कंगना रनौत से एक चैलेंज मिलने वाला है। जी हां, खबरों की मानें तो एकता कपूर का प्रोड्यूस शो लॉक अप सीजन 2 सलमान खान के बिग बॉस 18 के साथ क्लैश हो सकता है।
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत का लॉक अप 2 अक्टूबर 5, 2024 को ओटीटी पर दस्तक दे सकता है। वहीं सलमान खान का बिग बॉस 18 भी टीवी पर 5 अक्टूबर को दस्तक देने के लिए तैयार है। हालांकि डेट्स अभी फाइन नहीं हुई हैं लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये सबसे बड़ा क्लैश होगा।
किसने जीता था पिछला सीजन
जाहिर है बिग बॉस का अपना अलग फैन बेस है लेकिन सिर्फ एक सीजन प्रसारित हुए लॉक अप ने भी फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। लोगों को कंगना रनौत काफी अच्छी लगीं जिस तरह से उन्होंने कंट्रोवर्सियल सिचुएशन को हैंडल किया। लॉक अप सीजन 1 मुनव्वर फारूकी ने जीता था।
वहीं बिग बॉस 17 के विनर भी मुनव्वर फारूकी ही थे। वहीं बिग बॉस 18 के लिए कई लोगों को अप्रोच किया जा रहा है। कंटेस्टेंट के तौर पर मानसी श्रीवास्तव, अर्जुन बिजलानी, शोएब इब्राहिम, दीपिका आर्या का नाम सामने आ रहा है।हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का समापन हुआ है। सना मकबूल ने ये शो जीता है।