Dastak Hindustan

आरजी कर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल संदीप घोष की हुई छुट्टी

कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कालेज व अस्पताल के नए प्रिंसिपल बनाए गए डा मानस कुमार बनर्जी ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया। आरजी कर में कुछ दिन पहले 31 वर्षीय एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी, इस घटना के बाद से यह अस्पताल सुर्खियों में है।

इससे पहले बंगाल सरकार ने घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जूनियर चिकित्सकों की मांग के आगे झुकते हुए बुधवार रात आरजी कर अस्पताल की हाल में प्रिंसिपल नियुक्त की गईं सुहृता पाल और अधीक्षक बुलबुल मुखोपाध्याय के अलावा कोलकाता नेशनल मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया था।

कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज का बनाया प्रिंसिपल

इनमें आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डा संदीप घोष भी थे, जिन्हें महिला चिकित्सक की हत्या की घटना के बाद स्थानांतरित कर कोलकाता नेशनल मेडिकल कालेज अस्पताल का प्रिंसिपल बनाया गया था। उन्हें भी पद से हटा दिया गया है।

इधर, राज्य के चिकित्सा शिक्षा निदेशक कौस्तव नायक ने कहा, आरजी कर नए प्रिंसिपल ने ज्वाइन कर लिया है। सीआइएसएफ की भी आरजी कर अस्पताल में तैनाती हो गई है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि सीआइएसएफ की तैनाती परिस्थिति पर निर्भर करती है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *