नई दिल्ली :- शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को सगाई की थी, जिसकी पहली फोटो खुद एक्टर के पिता नागार्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। अब कपल के करीबी और फैंस जल्द उनकी शादी होने का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही अब खबर है कि कपल जल्द ही डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं।
“शादी अभी जल्दी तय नहीं होगी”
शोभिता और चैतन्य की शादी को लेकर तमाम रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि कपल अपना वेडिंग वेन्यू डिसाइड करने के बाद ही अपनी शादी की डेट का खुलासा करेगें। हालांकि अभी तक शादी से जुड़े किसी भी खबरों पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। वहीं कपल की शादी को लेकर एक्टर के पिता नागार्जुन का कहना है कि, शादी अभी जल्दी तय नहीं होगी। हमने जल्दबाजी में सगाई इसलिए की, क्योंकि वो दिन बहुत खास था और चैतन्य-शोभिता भी श्योर थे कि उन्हें शादी करनी है, तो हमने भी उन्हें इंगेजमेंट की परमिशन दे दी।