नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। एक ओर जहां रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप दौड़ में हैं तो वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन चर्चा का विषय बन गया है।
‘ओम शांति शांति’ से गूंजा कन्वेंशन हॉल
शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन का तीसरा दिन खास इसलिए भी रहा, क्योंकि इसकी शुरुआत हिंदू पुजारी ने वैदिक मंत्रों से की। कन्वेंशन शुरू हुआ ही था कि पूरे हॉल में “ओम शांति शांति” के नारे गूंज उठे। मैरीलैंड के शिव विष्णु मंदिर के पुजारी राकेश भट्ट ने एकजुट देश के लिए आशीर्वाद मांगते हुए वैदिक प्रार्थना की।
हमें एकजुट होना होगा
पुजारी राकेश भट्ट ने कहा,भले ही हमारे बीच मतभेद हों, लेकिन जब बात राष्ट्र की आती है तो हमें एकजुट होना होगा। हमारे दिमाग एक साथ सोचने चाहिए। हमारे दिल एक साथ धड़कने चाहिए। यह सब समाज की बेहतरी के लिए होना चाहिए। इससे हम शक्तिशाली बनें ताकि हम एकजुट हो सकें और अपने देश को गौरवान्वित कर सकें।