उन्नाव (उत्तर प्रदेश):- आसीवन थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हैदराबाद में बुधवार सुबह संविदा पर तैनात सफाई कर्मी का शव नाले के बीच पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकलवाया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया और परियर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
हैदराबाद नगर पंचायत के इंदिरानगर का 27 वर्षीय शिवा संविदा सफाई कर्मी था। मंगलवार शाम घर से निकला था और रात तक नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। बुधवार सुबह हैदराबाद और नौहाई गांव के बीच में नाले में उसका शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगे। वहा पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया।
शिवा के दो बेटों में खुशीलाल व आशू हैं। पत्नी राजकुमारी बच्चों के साथ त्योहार मनाने मायके गई थी। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी का शव नाले में पड़ा मिला था। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।