कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- कोलकाता में 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला देशभर में सुर्खियों में है। केंद्रीय जांच एजेंसी CBI एक हफ्ते से इस मामले की जांच कर रही है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष इस केस में चौतरफा विवाद में फंसे हुए हैं।
अब CBI आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का पर विचार कर रही है। CBI के एक अधिकारी के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट इसलिए कराई जाएगी क्योंकि एजेंसी को पूछताछ के दौरान उनके कुछ जवाबों में “असंगतताएं” मिली हैं। CBI को शक है कि संदीप घोष झूठ बोल रहे हैं।
CBI की टीम छठे दिन भी डॉ. संदीप घोष से पूछताछ कर रही है। बीते 5 दिनों में संदीप घोष से 64 घंटे तक पूछताछ की गई है लेकिन सवालों का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। वहीं वित्तीय अनियमितता से जुड़े नए मामले में भी संदीप घोष फंसते नजर आ रहे हैं। आज बुधवार 21 अगस्त को संदीप घोष को पुलिस के सामने पेश होना है। करप्शन केस में उनका बयान दर्ज होना है।