वाराणसी:- प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार सुबह एक मकान ढह गया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा काशी विश्वनाथ मंदिर के पास हुआ है। जहां 100 साल पुराना मकान ढह गया है।
हादसे की सूचना पर तुरंत रेस्क्यू टीमें पहुंची और राहत और बचाव कार्य किया गया। मलबे में दबे 8 लोगों को निकालकर उन्हें उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया है। एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
इस हादसे में एक महिला कॉन्स्टेबल भी घायल हो गई है।जिन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल 6 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटना की जांच में जुटी है।वाराणसी के संभागायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया है कि यहां दो मकान गिरे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग खत्म हो चुका है केवल मलबे को साफ करने का कार्य किया जा रहा है।
एनआरएफ महानिदेशक एमके शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही हमारी दो टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। यह बहुत चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन था। हमने बहुत ही कम समय में 8 लोगों को रेस्क्यू किया है और सभी लोगों को अस्पताल रेफर कर दिया गया है।