पटना (बिहार):- भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज किया।
DSP कोतवाली कृष्ण मुरारी ने बताया, “प्रदर्शनकारी काफी उग्र थे और वो अपने हिसाब से प्रदर्शन करना चाह रहे थे। जो मार्ग अधिकृत नहीं है उन्होंने उस मार्ग का प्रयोग किया। वो बल का प्रयोग कर रहे थे। हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनकी उग्रता और बढ़ गई। हमने वाटर कैनन का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।”