दुद्धी से शेषपाल की रिपोर्ट
सोनभद्र( उत्तर प्रदेश):- दुद्धी ब्लॉक के अंतर्गत सरकारी हॉस्पिटल दुद्धी में प्रधानमंत्री के द्वारा हर माह 9 तारीख को प्रदेश के समस्त जनपदीय महिला एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं को निम्न मुफ्त सेहत जांच सेवाएं प्रधानमंत्री के द्वारा दिया जा रहा है जो की सरकारी हॉस्पिटल के द्वारा इलाज निशुल्क किया जा रहा है सरकार गर्भवती महिलाओं को बहुत ध्यान दे रही है इसलिए की गर्भवती महिलाओं को कोई दिक्कत ना स्वस्थ रहें टाइम से टाइम से ब्लड जांच डॉक्टर के द्वारा देखभाल इस प्रकार से जांच निम्न है।
हीमोग्लोबिन, शुगर ( OGTT), यूरिन जांच , ब्लड ग्रुप , एच0 आई0 वी0 , सिफीलिस , वजन, ब्लड प्रेशर , अल्ट्रासाउंड , एवं अन्य जांचें। टिटनेस का टीका, आयरन कैल्शियम , एवं आवश्यक दवाएं।
समस्त गर्भवती महिलाओं के गर्भ के द्वितीय और तृतीय त्रैमास में कम से कम एक बार स्त्री रोग एवं विशेषज्ञ अथवा एलोपैथिक चिकित्सा की देख रेख में निशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया जाता है। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान प्रबंधन एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करना।
पोषण परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन हेतु काउंसलिंग में सेवाएं प्रधानमंत्री के द्वारा हर सरकारी अस्पताल के द्वारा निशुल्क गर्भवती महिलाओं को दिया जा रहा है ताकि बच्चा पैदा होने में किसी महिलाओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े हर माह के बीच में तारीख चयनित किया जाता है सरकारी हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाने के लिए आज सोनभद्र के दुद्धी ब्लॉक के सरकारी हॉस्पिटल में ये अभियान चलाया गया।